हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली / महाराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसी अमवा में प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने रसोई घर से हण्डा कड़ाही, सिलेण्डर, पल्य, तावा, चावल, गेहूँ, प्लेट इत्यादि सामान उठा ले गये । सुबह जब रसाईया चानमती जब विद्यालय गई तो उन्होंने देखा कि किचन का ताला टूटा हुआ है और फाटक खुला हुआ है। उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य को दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य ने भिटौली थाने पर लिखित तहरीर दिया और कार्रवाई की मांग की। इस मामले में थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है।
