महाराजगंज में 3 चौकी प्रभारी समेत 9 पुलिस कर्मियों का तबादला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंजः- प्रशासनिक स्तर पर पुलिस विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए 3 चौकी प्रभारीयों समेत 9 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। चिऊंटहां चौकी प्रभारी/उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। इस कार्यवाही को जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग व्यवस्था को पारदर्शी के साथ उत्तरदाई बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिऊंटहां चौकी प्रभारी/उप निरीक्षक मंगला प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनके कार्यकाल में कई प्रकार की शिकायते सामने आई थी जिससे यह निर्णय लिया गया। उनकी जगह उपनिरीक्षक अनुराग पांडे को चिऊंटहां चौकी प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जटाशंकर सिंह को परतावल चौकी से हटाकर फरेंदा में तैनात किया गया है। अभय नारायण सिंह को फरेंदा से स्थानांतरित कर जनसुनवाई सेल भेजा गया है। अमित सिंह जो पहले थानेदार के पद पर थे अब इनको चौक थाना मे चौकी प्रभारी बनाया गया है। विजय शंकर यादव को फरेंदा में नई तैनाती मिली है। मनीष पटेल को बागापार चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। अमित कुमार सिंह को परतावल में नई जिम्मेदारी दी गई है। रमेश चंद्र चौधरी को पनियरा कस्बा का चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में किए गए इन स्थानांतरण को कार्य दक्षता, अनुशासन और जन शिकायतों के आधार पर की गई नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है। पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह कदम पूरी तरह विभागीय मूल्यांकन और जनता से जुड़ी फीडबैक रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।

पुलिस विभाग की इस कार्यवाही से आम जनता में यह संदेश मिला है कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को अधिक जिम्मेदार पदों पर पदस्थ किया जा रहा है। साथ ही लापरवाह और जनहित के कार्यों में शिथिलता बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *