महराजगंज के गौतम व रितेश स्केटिंग करते चार धाम की यात्रा पर निकले

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज : कहते हैं हौसले व जज्बे की बदौलत यदि इंसान कुछ मन में ठान ले तो उसे लक्षित मंजिल अवश्य मिलती है। अभी तक लोगों के धार्मिक यात्रा पर जाने के अनेक अनूठे तरीके देखे व सुने होंगे । इनमें पैदल, लेटकर चलने, साइकिल, बाइक, ठेलागाड़ी, भैंसागाड़ी, बैलगाड़ी, ऊंट, घोड़े , कांवड़ से यात्रा करने की खबरें तो आती रहती हैं, परंतु अब महराजगंज के रहने वाले दो युवा गौतम व रितेश शुक्रवार की दोपहर तीन बजे शिकारपुर से स्केटिंग करते हुए चार धाम की यात्रा पर निकले।


जनपद  के मिठौरा ब्लॉक के नन्दना टोला बेलवा खुर्द निवासी राजकुमार साहनी के पुत्र गौतम एवं सिसवा ब्लॉक के हरखपुरा निवासी गुड्डू प्रजापति के पुत्र रितेश का हौसला तपती धूप व उमस भरी गर्मी में भी कम नहीं हुआ और अयोध्या, हरिद्वार, बद्रीनाथ व केदारनाथ तक की 1800 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकल गए।

पत्रकारों से एक बातचीत में उत्साहित मन से इन दोनों युवाओं ने कहा कि अयोध्या में पहुंचकर भगवान श्रीराम का दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे और अल्पाहार कर आगे की यात्रा करेंगें। इसके बाद हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा में स्नान व पूजन आरती करेंगें ततपश्चात बद्रीनाथ में बाबा बद्रीविशाल का दर्शन करेंगे। केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार का दर्शन कर मोक्ष प्राप्ति की कामना करेंगे। वही स्थानीय लोगों ने दोनों को तिलक लगाकर इन उत्साहित युवाओं को रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *