हर्षोदय टाइम्स / बिमलेश कुमार पांडेय
महाराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम सभा चौमुखा में डीह की जमीन में रमई जायसवाल और उनके परिवार के द्वारा वर्षों से चले आ रहे गतिमान रास्ते को जबरियन कब्जा कर लिया गया जिसमें ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता था ।  
इस रास्ते को लेकर ग्राम प्रधान सहित राम प्रसाद भगवत प्रजापति रघुराज प्रजापति अन्य ग्रामवासी मिलकर उस रास्ते को साफ करने के लिए कई बार स्थानी थाने पर आवेदन देकर के हटाने का प्रयास किया लेकिन रमई और उनके परिवार के लोग उस रास्ते में अतिक्रमण को हटाने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर के तहसीलदार को ज्ञापन देकर के रास्ते को कब्जा से हटाने की मांग किया।
इसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई के लिए घुघली हल्का राजस्व और हल्का चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र जैन अन्य सहयोगियों की मौजूदगी में रास्ते को साफ कराया गया।


 
	 
						 
						