हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- 04/04/2025 शुक्रवार को नगरपालिका परिषद सिसवा बाजार द्वारा डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (DCCC) के सफल संचालन की 3 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस सम्मान समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल, अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार व सभासदगण द्वारा सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान से सभी सफाई मित्रो में खुशी की लहर छा गई। वे अपने काम को पूरी निष्ठा से करते हुए नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
इस दौरान स्वच्छ प्रोत्साहन समिति के सदस्य, ब्रांड अम्बेसडर, स्वच्छ योद्धा, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।


