हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। दिन मंगलवार को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के बड़ी नहर में ग्राम सभा कुसुम्हा निवासी रामनगीना (60 वर्ष) पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर नहर में डूब गया ।
ग्रामीणों ने इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया । सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने तीन दिनों तक लगातार नहर में खोजबीन की। जिसके बाद बृहस्पतिवार को माधोपुर गांव के पास नहर में एक शव उतराता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान रामनगीना के रूप में की। मृतक के चार बेटे राजेश, रमेश, रामप्रवेश और परमेश्वर है।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
