हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज । परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बसहिया बुजुर्ग स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शनिवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक असेसमेंट का आयोजन किया गया। इस मूल्यांकन में स्वास्थ्य केंद्र की सभी आवश्यक सेवाओं एवं इंडिकेटर्स की वर्चुअल समीक्षा उड़ीसा के डॉ ललित कुमार शाह और पटना की डॉ अनुपमा सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. वी. वी. सिंह, डॉ. अखिलेश यादव, परतावल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान सावित्री देवी और ग्राम पंचायत सचिव गोपेश्वर पटेल ने भी कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। इसके अतिरिक्त डॉ. संतोष ओझा, डॉ. अम्बर, बृजेश, रिपुंजय, संजीव सिंह, अमित कुमार, सीएचओ सुनीता, प्रतिभा सिंह, प्रीति सिंह, अनुषा श्रीवास्तव, एएनएम मिंटू और नेहा उपस्थिति रही।
इस अवसर पर गाँव की सभी आशा बहु भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं को गुणवत्ता की कसौटी पर परखना एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाना था।अधिकारियों ने केंद्र में उपलब्ध संसाधनों, साफ-सफाई, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, दवा वितरण, लैब सेवाओं, रिकॉर्ड प्रबंधन आदि सभी पहलुओं की समीक्षा की।
