सात नए उपकेन्द्रों पर टीकाकरण सेवाओं का विस्तार,प्रसव पूर्व जांच सहित मिलेगी सुविधा : डा अनिल जायसवाल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है।  चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बुधवार को सात नए उपकेन्द्रों का औपचारिक उद्घाटन किया।

इन उपकेन्द्रों में छातीराम, कुसम्हा, सिरसिया, महमदा, सोनकटिया, राजपुर और रामपुर चकिया शामिल हैं। सभी केंद्रों में टीकाकरण सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बच्चों का नियमित टीकाकरण भी यहां किया जाएगा।

डॉ. अनिल जायसवाल के अनुसार, नए उपकेन्द्रों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे उन्हें दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

कार्यक्रम में डॉ. अनिल जायसवाल के साथ रिपुंजय पांडेय, संजीव सिंह और अमित कुमार उपस्थित रहे। सभी उपकेन्द्रों की एएनएम रेखा सिंह, ममता देवी, रागिनी मिश्रा, कंचन, सुमन निषाद, नेहा पटेल और सुनीता देवी भी आशा और संगिनी टीम के साथ मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *