नगर पंचायत परतावल में बोर्ड बैठक सम्पन्न ,जनप्रतिनिधियों ने नगर के समस्याओं पर किया विस्तृत चर्चा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/महराजगंज जनपद  के नगर पंचायत परतावल में शनिवार को आयोजित बोर्ड की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।इस बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने किया तथा अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही सहित सभी निर्वाचित सभासदगण उपस्थित रहे।

इस बैठक में नगर की प्रमुख समस्याओं जैसे साफ-सफाई की व्यवस्था, फॉगिंग अभियान, स्ट्रीट लाइट की खराबी, तथा जल निकासी की अव्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। सभासदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं सामने रखीं और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।

चेयरमैन प्र० सतीश कुमार मद्धेशिया ने आश्वस्त किया कि सभी विषयों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। विशेष रूप से बरसात के मौसम को देखते हुए जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में आगामी विकास कार्यों को भी लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

इस दौरान सभासद सावित्री देवी, विनय सिंह, रणंजय उर्फ रिंकू सिंह, अजय मद्धेशिया, अजय पटेल, राकेश गुप्ता, प्रदीप मोदनवाल, शिवेंद्र सिंह, सभासद प्रतिनिधि मुनेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना सिंह, भगवान दत्त पाण्डेय, साहेब राय, मंजेश कुमार, कृष्णा महाजन, विनोद सिंह, एवं कार्यालय प्रधान लिपिक नेसार अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम द्विवेदी, दीपक सिंह, राजकुमार पाल, सर्वेश सिंह, सुमित सिंह, देवराज सिंह, कन्हैया साहनी, धीरज पासवान, अविनाश सिंह, विनय सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *