हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
गोरखपुर /महराजगंज! गंगा एवं गंगा की सहयोगी नदियों के जलीय जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गोरखपुर प्राणी उद्यान में कल प्रातः 9.45 बजे राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है।
भारतीय वन्य जीव संस्थान एवं प्राणी उद्यान गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है।
प्राणि उद्यान के निदेशक विकास यादव ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों के पशु चिकित्सकों, वन विभाग के अधिकारियों, प्राणी उद्यान के जू कीपरों समेत विभिन्न संस्थाओं के वन्य जीव प्रेमी कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे।
प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतर्गत विभिन्न जलीय जीवन एवं सरीसृपों के साथ-साथ अन्य वन्य जीवों को संकट के समय रेस्क्यू करने के तरीके, रेस्क्यू के दौरान बरतने वाली सावधानियां तथा जलीय एवं वन्य जीवों को पुनः उनके प्राकृतिक वास में छोड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी जाएगी।
कार्यशाला की संयोजक डॉo संगीता एंगोम ने बताया गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में विभिन्न जलीय जीवों का जीवन संकटग्रस्त होने लगा है ऐसे में उनकी सुरक्षा में लगे लोगों को प्रशिक्षित किया जाना अति आवश्यक है जिसके क्रम में राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम को गोरखपुर के चिड़ियाघर में आयोजित किया जा रहा है।