वार्ड नंबर 12 में हो रहे कार्य का नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज :  नगर पंचायत परतावल में स्थित वार्ड नंबर 12 भगत सिंह नगर में आज  दिन शुक्रवार को नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने विकास कार्यों का जायजा लिया और कोहिनूर ट्रेडर्स से ईश्वर के घर तक हो रहे नाली और इंटरलॉकिंग रोड निर्माण कार्य की प्रगति  को देखा। 

मौके पर उपस्थित ठेकेदार और कर्मचारियों को अच्छे गुणवत्ता के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि काम समय पर पूरा होना चाहिए। साथ ही निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस निरीक्षण के दौरान वार्ड सभासद रणंजय उर्फ रिंकू सिंह और विनय सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा नागेश कसौधन, रोशन राजभर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *