हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज, 08 दिसंबर 2025। बढ़ती ठंड के बीच निराश्रितों के सहारे बने रैन बसेरे की हकीकत जानने पहुंचे अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार का आकस्मिक निरीक्षण बड़ा खुलासा कर गया। चौक नगर पंचायत के सरदार पटेल नगर स्थित रैन बसेरा निरीक्षण के समय बंद मिला, जिस पर एडीएम ने गंभीर नाराजगी जताई।
सूत्रों के मुताबिक निरीक्षण के दौरान लंबे समय तक कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था। बाद में केयर टेकर मौके पर पहुँचा, लेकिन रैन बसेरा बंद होने का कारण नहीं बता सका। इस पर एडीएम ने सख्त लहजे में कहा कि कड़ाके की सर्दी में रैन बसेरों का 24 घंटे खुला रहना अनिवार्य है, ऐसी स्थिति अस्वीकार्य है।

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का भी परीक्षण किया गया। एडीएम ने संचालन में लापरवाही पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया और जिम्मेदारों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में रैन बसेरे की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नगर निकायों में रैन बसेरों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को असुविधा न हो।

