हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 11 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर महराजगंज जनपद में देशभक्ति का माहौल चरम पर रहेगा। कल जनपद के एक भव्य लॉन में “तिरंगा महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा, जो हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, तिरंगा गैलरी, विभागीय प्रदर्शनियां और विशेष तिरंगा सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र होंगे।
जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और स्थानीय कलाकार देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा, विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रंटलाइन कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि उनके योगदान को जनमानस के सामने रखा जा सके।
तीन विशेष तिरंगा सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जहां आमजन अपनी तस्वीर लेकर harghartiranga.com पर अपलोड कर सकेंगे। महोत्सव में रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें इच्छुक नागरिक अपने रक्त को देश सेवा के नाम समर्पित कर सकेंगे।
मुख्य कार्यक्रम के उपरांत तिरंगा रैली का आयोजन होगा, जो कार्यक्रम स्थल से सक्सेना चौक तक निकाली जाएगी। इस रैली में कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारी-कर्मी, पुलिस बल, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भाग लेंगे।
तिरंगा महोत्सव न केवल जनपद में देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जागरूकता को भी बढ़ाएगा। पूरे जनपद में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है और उम्मीद है कि कल का दिन महराजगंज के लिए गौरव और एकता का प्रतीक बनकर यादगार रहेगा।

