हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवां पुलिस, एसओजी, स्वाट की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को महिलाओं को झांसे में लेकर उनके कीमती जेवर लेकर फरार होने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी के खिलाफ श्यामदेउरवां तथा कोतवाली थाने में केस दर्ज है। इसको पुलिस लम्बे समय से उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी। इसके बाद पुलिस को बृहस्पतिवार को पकड़ने में सफलता मिली मालूम हो कि पकड़ा गया आरोपी बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह शातिर आरोपी महिलाओं को अपने विश्वास में लेकर अलग-अलग बहाने से उनके सोने-चांदी के जेवर उतरवा लेता था और मौका मिलते ही फरार हो जाता था। अभी एक माह पहले ही इस आरोपी ने परतावल बाजार के टोला बरियरवा निवासी मालती देवी से एक जोड़ी चांदी का पायल, एक सोने का लाकेट व एक जोड़ी सोने का झुमका लेकर फरार हुआ था, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद श्यामदेउरवा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी लालजी निवासी बिहार को बसहिया बुजुर्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से महिला के जेवरात और 9800 रुपये बरामद किया गया हैं।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में भी केस दर्ज हैं।
