मिशन 2027 के लिए अभी से जुट जाए कार्यकर्ता : वरिष्ठ सपा नेता आमिर खान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जिले के वरिष्ठ सपा नेता आमिर खान के जनसंपर्क कार्यालय पर सपा की समीक्षा बैठक हुई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आमिर खान ने कहा कि 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत अहम है। आज की यह भीड़ समाजवादी विचारधारा से जुड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ है, ना कि किसी व्यक्ति विशेष के समर्थन की।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करते हुए चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दें। स्पष्ट किया कि जनसंपर्क अभियान तेज करें और समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाएं।प्रत्याशियों के चयन में संगठन की राय अहम होगी और हर निर्णय सामूहिक विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। श्रीपति आजाद पूर्व विधायक सदर व भाई रामलाल यादव प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सचिव औरंगजेब खान ने कहा कि पार्टी की जड़ें जनता में हैं और हम सबका कर्तव्य है कि हम समाजवादी मूल्यों की रक्षा करें। सपा के कार्यकर्ता इसरार अहमद ने कहा कि अगर कार्यकर्ता ईमानदारी से जुट जाएं, तो कोई ताकत समाजवादी पार्टी को सत्ता तक पहुंचने से नहीं रोक सकती।

इस मौके पर सपा कार्यकर्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता वासुदेव राजभर जितेंद्र यादव राजेश निषाद रहमत अली अब्दुल अंसारी अतुल आजाद उमेश यादव अरविंद गौतम रामबचन यादव बैजनाथ यादव दिनेश साहनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *