हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 18 दिसम्बर 2024, बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या जनक नंदिनी द्वारा पीडब्लूडी निरीक्षण भवन धनेवा धनेई में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जनसुनवाई किया गया। जिसमें कुल 13 मामले आये जो घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, पारिवारिक कलह से सम्बंधित रहे।
जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्या ने दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित थानाध्यक्ष से मामले के त्वरित निस्तारण हेतु फोन पर वार्ता की। अन्य मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ पुलिस सदर आभा सिंह, एसीएमओ डॉ0 राकेश कुमार, डीपीओ शान्त प्रकाश श्रीवास्तव , सीडीपीओ सदर विजय प्रकाश चौधरी व काउंसलर प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।

