हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज:पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शांति कुंज हरिद्वार से पधारे समय दानी आचार्य धन्नजय चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
आचार्य धन्नजय चौहान ने कहा कि योग सिर्फ आसन नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित करने की कला है। योग हमें तनाव से मुक्ति देता है और हमारे शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ाता है। आचार्य ने कहा कि भारत देश योग की जननी है और यह योग भारत में विगत 5000 वर्षों से किया जा रहा है। योग के जन्मदाता महर्षि पतंजलि हैं।आचार्य ने बताया कि 2025 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। यह दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य प्राचीन भारतीय अभ्यास का जश्न मनाना है।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के योग जैसे कि अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, हलासन, वृक्षासन, नौकासन, भस्त्रिका प्राणायाम, बटर फ्लाई, पद्म आसन आदि का अभ्यास कराया गया इस योग कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योग के महत्व को समझा।
प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों को योग के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम में शिक्षक राहुल कुमार पटेल, अजीत प्रताप सिंह, संदीप कुमार सिंह, बबिता साहनी और ग्राम प्रधान मुनमुन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।



