हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो 
महराजगंजः-  जिले के निचलौल कस्बे के कृष्णा नगर मोहल्ले में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसके प्रेमी ने उसके शव के साथ वैदिक रीति-रिवाज से विवाह रचाकर सबको चौंका दिया। यह अनोखी प्रेम कहानी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
15 जून 2025, रविवार को निचलौल कस्बे के कृष्णा नगर मोहल्ले में एक युवती का शव उसके घर की दूसरी मंजिल पर फंदे से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद निचलौल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।    मिली जानकारी के अनुसार, निचलौल नगर के कृष्ण नगर वार्ड की रहने वाली 23 वर्षीय प्रियंका मद्धेशिया और सन्नी मद्धेशिया कई सालों से प्रेम संबंध में थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजनों ने शादी की सहमति दे दी थी। प्रियंका की अचानक मृत्यु से पूरा मोहल्ला स्तब्ध रह गया। इस हृदयविदारक घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव उसके घर लाया गया। इसी दौरान युवती का प्रेमी, जो पहले से उससे मंगनी कर चुका था, वहां पहुंचा। उसने परिवार की सहमति से युवती के शव के साथ विवाह करने का फैसला किया। मंत्रोच्चार के बीच प्रेमी ने शव के साथ सात फेरे लिए, मांग में सिंदूर भरा, और सुहागन की तरह उसकी अंतिम विदाई की। इस दौरान मृत युवती को दुल्हन की तरह सजाया गया और प्रेमी ने पति के रूप में उसकी अर्थी को कंधा देकर मुखाग्नि दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।

प्रेमी ने बताया कि युवती की अंतिम इच्छा उससे विवाह करने की थी। उसने कहा, “मैं उसका सपना पूरा करना चाहता था। भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं है, मैंने उससे किया वादा निभाया।” यह कदम उसकी भावनाओं और प्रेम की गहराई को दर्शाता है।
यह घटना निचलौल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। निचलौल थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने कहा कि , “मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”


 
	 
						 
						