फोन पर बात करते-करते सिपाही ने राइफल से खुद को उड़ाया, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

लखनऊ/उत्तर प्रदेश: रामपुर के थाना टांडा में सिपाही अंकित ने फोन पर बात करते हुए सर्विस राइफल से आत्महत्या कर ली. साथी सिपाही उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच कर रही है. अंकित बुलंदशहर का निवासी था और 2018 में भर्ती हुआ था.


घटना के वक्त अंकित फोन पर बात कर रहा था. पलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के रामपुर के थाना टांडा परिसर में सिपाही अंकित ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास खड़े सिपाही तुरंत मौके पर पहुंचे और लहूलुहान अंकित को सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.अंकित का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

अंकित बुलंदशहर के ढलना का रहने वाला था और 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था. बताया जा रहा है कि जब अंकित ने खुद को गोली मारी, तब वह फोन पर किसी से बात कर रहा था. इस घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया.

रामपुर के एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अंकित ने थाना परिसर में अपनी राइफल से आत्महत्या कर ली. विस्तृत जांच की जा रही है और पूछताछ जारी है, जो भी जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है. अंकित ने अपनी सरकारी राइफल से ठुड्डी के नीचे गोली मारी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *