हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज । गोरखपुर वन प्रभाग के बाक़ी रेंज पनियरा के धवई बीट में तैनात वनरक्षक के साथ हाथापाई करने और जान से मारने की धमकी देने के का मामला सामने आया है जिसके आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह घटना तब हुई जब वन विभाग की टीम जंगल में अवैध गतिविधियों की जांच करने पहुंची थी।
मिली जानकारी के अनुसार वनरक्षक विशाल गौड़ 12 जून को रात्रि 10:30 बजे अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। उसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और करीब जाकर पूछताछ करनी चाही तो वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा और चिल्लाकर पास मे ही अपने घर के लोगो को बुलाने लगा जिसकी आवाज सुनकर उसके तीन सहयोगी आ गये और सभी लोग उनसे गाली-गलौज करते हुए लाठी से मारने की धमकी देने लगे। इसके साथ ही हाथापाई कर आरोपी को छुडा ले गये। हाथापाई के दौरान वनरक्षक की वर्दी फट गई और बटन टूट गया। आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि अगर आज के बाद इधर दिखे तो जान से हाथ धो बैठोगे। वनरक्षक विशाल गौड़ ने बताया कि उक्त व्यक्तियो द्वारा राजकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए हाथापाई किया गया, जिससे प्रार्थी का मनोबल प्रभावित हुआ है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि वनरक्षक की तहरीर पर आरोपी हरेंद्र, बबलू, पप्पू, दिनेश निवासी नटवा जंगल टोला बिलरूआ के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
