परतावल के वरिष्ठ पत्रकार पुनीत कुमार वर्मा को मातृ शोक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। परतावल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार पुनीत कुमार वर्मा की माता पूर्व ब्लाक प्रमुख उर्मिला देवी का शनिवार की देर रात निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन से पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

पूर्व ब्लाक प्रमुख उर्मिला देवी

उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों से जुड़े राजनैतिक लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, निर्भय सिंह, पत्रकार विनय पांडेय, शेषमणि पाण्डेय, जेडी अंसारी, शत्रुघ्न पाण्डेय, आनंद पाण्डेय,मनोज पाण्डेय, ओमप्रकाश जायसवाल आदि लोगों ने उनके निवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी।

इस दुखद समय में क्षेत्र के पूरे मीडिया जगत ने उनके साथ अपनी संवेदनाएं साझा की। कुशीनगर के कप्तानगंज मुक्ति धाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पति पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिशंकर वर्मा ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, पुनीत कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, आदि परिवारजन, मित्रगण, सहयोगी और बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *