“संघर्ष से सफलता तक: हेड कांस्टेबल की बेटी साक्षी ने किया एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

ऑल इंडिया रैंक 6398, पाई 556 अंक, माता-पिता के सपनों को दिया पंख

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) :  जब इरादे मजबूत हों, आंखों में सपना और लक्ष्य अर्जुन की तरह स्पष्ट हो, तो कोई भी मंज़िल असंभव नहीं होती। इसे साकार कर दिखाया है फरेंदा सीओ कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक यादव की पुत्री साक्षी यादव ने, जिन्होंने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) क्वालीफाई कर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है।

साक्षी की ऑल इंडिया रैंक 6398 है और उन्होंने 556 अंक प्राप्त किए हैं, जो उनकी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रत्यक्ष प्रमाण है।


साक्षी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डिवाइन पब्लिक स्कूल, गोरखपुर से प्राप्त की, जहाँ उन्होंने कक्षा 10 में 98% और कक्षा 12 में 96% अंक अर्जित किए। बचपन से ही उनका झुकाव चिकित्सा सेवा की ओर रहा है, और उन्होंने दिन-रात कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया।


साक्षी के पिता अशोक यादव पुलिस विभाग में सेवा दे रहे हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। उनके परिवार में शिक्षा का माहौल प्रेरणास्पद है बड़ा भाई आयुष यादव सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और छोटी बहन श्वेता यादव पीएचडी के लिए अध्ययनरत हैं।


साक्षी की इस ऐतिहासिक सफलता पर नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, क्षेत्राधिकारी फरेंदा दीपशिखा वर्मा, थाना प्रभारी प्रशांत पाठक, वरिष्ठ पत्रकार विष्णु देव त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख रामप्रकाश सिंह, अजीत श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव, रंजीत एवं डीएवी नारंग इंटर कालेज के क्रीड़ाधिक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक बधाई दी और उनके तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *