हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महाराजगंज जिले के मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा-2025 के परिणाम शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित किए गए।महराजगंज जिले की सदर ब्लॉक के ग्राम- दुबौली,पोस्ट- नेता सुरहुरवा निवासी एवं सदर तहसील के निर्वाचन सेल में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत प्रहलाद कुमार के बेटे नितेश चौरसिया ने अपने दूसरे प्रयास में ही लक्षित अंक720 में 535 स्कोर के साथ नीट ऑल इंडिया रैंक 20487 एवं ओबीसी -एनसीएल रैंक 9208 पाकर अपने परिवार व जिले का मान बढ़ाया है ।शुरू से मेधावी रहे नितेश चौरसिया हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल महराजगंज एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई डिवाइन पब्लिक स्कूल महराजगंज से पूरी कर नीट यूजी की तैयारी में जुटे थे। महराजगंज शहर के राजीव नगर वार्ड नंबर 14 (शाहू जी महराज नगर) के वर्तमान पते पर स्वजनों के साथ रह रहे पिता प्रहलाद कुमार एवं माता कुसुमांजलि चौरसिया के आंखों में जहां खुशी के आंसू छलक पड़े वहीं अन्य स्वजनों के खुशी का ठिकाना न रहा।मेधावी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सदर तहसील कर्मियों ने भी खुशी का इजहार किया है।

