एसएसबी को मिली कामयाबी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! इंडो-नेपाल सीमा ठूठीबारी में तैनात एसएसबी की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। क्षेत्र के राजाबारी गांव के नो मेंस लैंड के समीप पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी की टीम ने एक बाइक सवार के कब्जे से शिव परिवार, लड्डू गोपाल, राधा-कृष्ण की तमाम छोटी-छोटी मूर्तियां बरामद की हैं। ये मूर्तियां पीली धातु की बनी हैं और इनका वजन 62.50 किलोग्राम बताया जा रहा है। एसएसबी टीम ने इन मूर्तियों व बाइक सहित पकड़े गए युवक को ठूठीबारी कस्टम के हवाले कर दिया है।
एसएसबी की टीम ने सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान महराजगंज नंबर प्लेट वाली एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार एक युवक को नेपाल की दिशा में जाते हुए देखा। जवानों ने उसे रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से शिव परिवार, लड्डू गोपाल, और राधा-कृष्ण की पीली धातु की छोटी मूर्तियां मिलीं। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मिठौरा- महराजगंज निवासी अजय पटेल के रूप में हुई।
नेपाल के शहरों में महंगे दामों में बेचने की थी योजना
योजना थी कि आगामी त्योहारों के दौरान इन मूर्तियों की भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल के विभिन्न शहरों में अवैध तस्करी करके उच्च कीमतों पर बिक्री की जाए। एसएसबी बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर शिव पूजन ने खुलासा किया कि राजाबारी गांव के नो मेंस लैंड के पास से पीली धातु की मूर्तियों के साथ एक युवक पकड़ा गया है, जो उन्हें नेपाल ले जा रहा था। आगे की कार्रवाई के लिए मूर्तियों और बाइक के साथ आरोपी को ठूठीबारी कस्टम को सौंप दिया गया है।