हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
घुघली/महराजगंज जिले के पुरैना थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोढ़ा गांव में अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। साथ ही बुद्ध प्रतिमा से भी छेड़छाड़ की। यह घटना शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में हुई।
रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे मूर्ति की मरम्मत या पुनः स्थापना नहीं होने देंगे। नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी ने मौके पर पहुंचकर शांति की अपील की।
पुलिस ने सात संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान शैलेश पटेल ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि गांव में तनावपूर्ण स्थिति है। ग्रामीणों ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि इस समय सीमा में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे चक्का जाम और धरना-प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
वही इस मामले मे घुघली थाना अध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि सात लोगों को उठाया गया है पूछताछ की जा रही है पुछताछ के अधार पर कार्रवाई की जायेगी
