मोदी कैबिनेट की सूची में पंकज चौधरी का भी नाम, आज ले सकते हैं शपथ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज! आज मोदी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है ऐसे में इस कैबिनेट की सूची में यूपी के महराजगंज से सातवीं बार चुने गए सांसद पंकज चौधरी का नाम भी शामिल है। पंकज चौधरी आज ले सकते हैं शपथ। पंकज चौधरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई बैठक में भी मोजूद है। यह दूसरा अवसर है कि पंकज चौधरी दूसरी बार मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले 2019 में पहली बार पंकज चौधरी को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बनाया गया था।

पंकज चौधरी महाराजगंज सांसद

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पंकज चौधरी ने महराजगंज संसदीय सीट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवीं बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इतना ही नहीं जहां एक तरफ जहां एक तरफ पंकज चौधरी ने दूसरी बार जीत की हैट्रिक लगाया है वहीं दूसरी तरफ विरोधियों को पूरी तरह पस्त कर दिया है।

बता दें कि 2019 महराजगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पंकज चौधरी को 7,26,349 वोट मिले थे। वहीं, समाजवादी पार्टी के अखिलेश को 3,85,925 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत 72 हजार मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।

2019 में भी इस सीट पर सातवें चरण में वोटिंग हुई थी। उस समय 64.68 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी। यहां से कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे। 6 उम्मीदवार तो बतौर निर्दलीय मैदान में थे।

2014 का लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया था, जिसमें बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बंपर कामयाबी मिली थी। महराजगंज लोकसभा सीट पर 23 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के पंकज चौधरी और बसपा के काशीनाथ शुक्ला के बीच रहा। पंकज चौधरी को कुल मिले मत में 44.65 फीसदी यानी 4,71,542 वोट हासिल हुए तो बसपा के काशीनाथ शुक्ला को 2,31,084 मत (21.88 फीसदी) मिले। इस तरह से पंकज ने यह चुनावी जंग 2,40,458 मतों के अंतर से जीत हासिल की। तीसरे स्थान पर सपा के अखिलेश रहे। कांग्रेस के हर्षवर्धन चौथे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *