परतावल पावर हाउस पर बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Blog

महाराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत छपिया, हरपुर तिवारी, जादू पिपरा गांव के ग्रामीण आज दिन शुक्रवार को नगर पंचायत परतावल में स्थित पावर हाउस पर नियमानुसार बिजली नहीं मिलने तथा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया, ग्रामीणों का आरोप है कि नियम के अनुसार बिजली नहीं मिलती है वहीं दूसरे ग्रामीण ने कहा कि गांव में हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिससे बिजली के उपकरण नहीं चलते हैं।

इस प्रदर्शन के दौरान हाइडिल पर JE धीरेंद्र कुमार व कमलेश कुमार तथा एसडीओ विजय कुमार जायसवाल आदि लोग उपस्थित नहीं थे।

इस प्रदर्शन के दौरान जादू पिपरा निवासी  हासीम अंसारी , छपिया निवासी  संसुज्जमा,  हरपुर तिवारी निवासी संतोष शर्मा , डॉक्टर MS अहमद, राम गोपाल यादव, समद अली,  हसमुद्दीन ,समीर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *