केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में 2025- 2026 हेतु विभिन्न आय-व्यय के मदों हेतु बजट सर्वसम्मति से पारित

Blog उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज : दिनांक 19 मार्च 2025 को जिला पंचायत सभागार में अपरान्ह 1:30 से बैठक की कार्यवाही मा० अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।


बैठक में गत बैठक के कार्यवाही की पुष्टि के उपरान्त विकास कार्यों पर चर्चा हुयी जिसमें पी०डब्लू०डी०, आर०ई०एस०, जल निगम, बेसिक शिक्षा, सिचाई विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से जन समस्याओं पर चर्चा की गयी। विभागीय अधिकारियों द्वारा सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दिया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित आय-व्ययक प्रस्तुत किया गया, जिसमें सरकार से प्राप्त अनुदान एवं कर व शुल्क आदि से प्राप्त आय के सापेक्ष वेतन, भत्ते एवं निर्माण कार्यों आदि पर व्यय हेतु ₹ 80,29,90,342.00 का प्राविधान किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विभिन्न आय-व्यय के मदों हेतु ₹ 62,25,07,556.00 का बजट प्रस्तावित किया गया, जिसे परिषद द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।


शासकीय अनुदानों की अनुपूरक कार्ययोजना वर्ष 2024-25 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु शासकीय अनुदानों पंचम राज्य वित्त, 15वां वित्त आयोग (टाइड एवं अनटाइड) एवं जिला निधि की वार्षिक कार्ययोजना जिला पंचायत बोर्ड द्वारा सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया।


करदाता सूची वर्ष 2024-25 जिला पंचायत बोर्ड द्वारा सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया। मनरेगा के लेबर बजट 68.002 लाख मानव दिवस के सापेक्ष मु0-268.609 करोड़ सदन द्वारा सर्वसम्मत से स्वीकृत किया गया।


बैठक को संबोधित करते हुए मा. सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी ने कहा कि 1995 से जिला पंचायत परिषद महराजगंज एक परिवार की तरह जनपद के विकास हेतु कार्य कर रहा है। आगे भी उम्मीद है कि जिला पंचायत परिषद के सदस्यगण जनपद के विकास के लिए निरंतर समन्वय और सहयोग करते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुरोध किया कि सदस्यों की मांगों बजट में सम्मिलित करते विकास कार्यों को संपन्न कराएं।


बैठक में मा० विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, मा. विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, मा० प्रमुखगण, मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी अनुराज जैन, जिला पंचायत परिषद के मा० सदस्यगण एवं जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *