विकास भवन में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लापरवाह अफसरो को लगाई फटकार, दिए कड़े निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज:- 12/06/2025,  जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा का तेवर गुरुवार को उस समय गर्म दिखा जब उन्होंने विकास भवन का निरीक्षण कर पंचायती राज मनरेगा और ग्राम्य विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने लंबित प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवासों को जल्द पूर्ण कराने या फिर रिकवरी सुनिश्चित कराने के कड़े निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सभागार को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने 15वें वित राज्य वित्त स्वच्छ भारत मिशन समेत अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की मानव दिवस सृजन लक्ष्य मे लचर प्रदर्शन पर घुघली, सदर और परतावल के एडिओ को जमकर फटकार लगाई और कड़ी चेतावनी दी की सुधार नहीं हुआ तो कार्यवाही होगी। अन्नपूर्णा भवनो को शीघ्र पूर्ण कर हैंड ओवर करने के निर्देश के साथ ग्राम पंचायतो के अनूपयोगी भवनो का जीर्णोद्धार कर उपयोगी बनाने को कहां।  वृक्षारोपण अभियान को भव्य और थीम आधारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे पौधे लगाए जिससे आय भी हो।  आंगनबाड़ी कायाकल्प और सीटीयूं कार्यों की जिलाधिकारी ने प्रशंसा की और इनकी फोटोग्राफी व डॉक्यूमेंटेंशन कराकर जिले की उपलब्धि के रूप मे प्रचारित करने के आदेश दिए। जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ई-ऑफिस कि शीघ्र शुरुआत और कार्यालयों की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।

निरिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डीपीआरओ, परियोजना निदेशक समेत सभी वीडियो उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *