स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से निजी अस्पताल में जा रही नवजात शिशु की जान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज- जनपद के स्थानीय थाना क्षेत्र निचलौल सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन प्रसव के दौरान मौत हो रही है फिर भी स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह बैठी है। आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग के मिलीभगत से ही पूरा खेल हो रहा है। हाल ही में एक महीने पहले प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हुई थी तब तक फिर एक घटना सामने आ गई। प्रसव के दौरान बच्चे की जान चली गई। शिशु की जान चले जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में निजी अस्पताल के स्टाफ परिजनों को बहलाने-फुसलाने लगे और मामले को मंडोली करने लगे। इतने में ही पूरा मामला तूल पकड़ लिया और मौके पर ही भीड़ लग गया।

सूत्रों के मुताबिक रेहाना नाम की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उज्जवल हॉस्पिटल लाए। प्रसव के दौरान स्टाफ की ओर से समय पर उचित चिकित्सकीय नहीं मिल पाई जिसके चलते नवजात की हालत बिगड़ती चली गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। उस समय कोई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित नहीं था और न ही नवजात के इलाज के लिए आवश्यक जीवन रक्षक प्रणाली उपलब्ध थी। यह आरोप भी लगाया गया है कि पहले भी इस अस्पताल में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। बच्चे की मौत की सूचना पाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल नोडल अधिकारी राजेश द्विवेदी को जांच में भेजा मौके पर जांच करने पहुंचे राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिस वक्त महिला का प्रसव हो रहा था उस समय कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे।

अब यह देखना है कि उज्जवल हॉस्पिटल के चिकित्सकों के ऊपर कोई कार्रवाई होती है या इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *