जिलाधिकारी ने किया पशुपालन सहित संबंधित विभागों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



योजनाओं का व्यापक प्रचार–प्रसार करें विभाग:  जिलाधिकारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाकर कराएं एच.एस. टीकाकरण: जिलाधिकारी

मत्स्य उत्पादन को बढ़ाने हेतु कार्ययोजना बनाने का दिया निर्देश

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- 10 जून 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में  पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध तथा रेशम विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी।
              
सर्वप्रथम मत्स्यपालन में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा, राष्ट्रीय कृषि विकास, मछुआ दुर्घटना बीमा तथा तालाबो व पोखरा की पट्टा आवंटन की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को मत्स्य उत्पादन को बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए कार्ययोजना बनाकर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने केसीसी मत्स्य के बैंकों में लंबित आवेदनों के संदर्भ में सम्बन्धित बैंक शाखा से समन्वय करते हुए ऋण वितरण को सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया कि जनपद में स्थापित समस्त हेचरी की नियमित जाँच करें तथा मत्स्य बीज वितरण, हेचरी की गुणवत्ता को भी क्षेत्र में जाकर देखें। जिलाधिकारी ने मछलियों के प्रजनन काल के दृष्टिगत मछली पकड़ने पर रोक का आदेश जारी करने हेतु भी निर्देशित किया।जिलाधिकारी द्वारा  पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए स्वदेशी नस्ल की गायों के संवर्धन और किसानों की आय के वैकल्पिक स्रोतों को सृजित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने नेपियर घास के उत्पादन को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। सीवीओ द्वारा अवगत कराया गया कि गोसदन मधवलिया और अस्थाई गोआश्रय स्थल चकदह के अलावा अस्थाई गोआश्रय स्थल लक्ष्मीपुर में भी इसी सप्ताह में नेपियर घास उत्पादन हेतु लगाई जा रही है। टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में एच.एस. टीकाकरण को अभियान चलाकर पशुओं को लगाएं। उन्होंने विभागवार उपचारित पशुओं की सूची संस्थावार व पशुवार प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी पशु आश्रय स्थलों में सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित करें।  कुक्कुट पालन ,बकरी पालन, छुट्टा पशुओं का सर्वे, कांजी हाउस, पशुधन बीमा तथा पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं में प्रगति बढ़ाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।
रेशम विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने रेशम उत्पादन को बढ़ाने और योजनाओं के लाभार्थियों को सामूहिक रूप से पौध व बीज आदि वितरण के लिए निर्देशित किया। विगत बैठकों में अनुपस्थित रहने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और सहायक निदेशक रेशम को चेतावनी देते हुए कहा कि बैठकों से बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित न रहें।
             
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ हौसला प्रसाद, डिप्टी सीवीओ डॉ विनोद विश्वकर्मा, सहायक निदेशक रेशम समर बहादुर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *