हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन द्वारा बीते दिनों सिसवा बाजार स्थित मलवेरी कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में ग्रीष्म कालीन कार्यशाला का प्रशिक्षण दिया गया था।
उक्त कार्यशाला संयुक्त रूप से भजन गायक उमाशंकर व अमित अंजन के द्वारा संपन्न हुआ था, जो विगत 6 मई से 20 मई तक चला था। उस प्रशिक्षण में दर्जनों प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग करके, भजन गाने के गुर सीखे। अमित अंजन ने बताया उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के हर जिले में कार्यशालाएं आयोजित हुई थी। जिसका उद्देश्य प्रदेश को संस्कृति और संस्कारों से एक धागे में जोड़ना है। उ0 प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के निर्देश से प्रदेश के हर जिले में अलग अलग विधाओं के प्रशिक्षकों द्वारा कार्यशालाएं आयोजित हुई जिनमें हजारों की संख्या में प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी क्रम में महराजगंज के सिसवा बाजार भजन की कार्यशाला आयोजित हुई थी, जिसमें नितेश चौधरी, देवेंद्र, चंद्रशेखर, पंकज सोनी, अंजली चौहान, अंशिका सिंह, सोनी कुशवाहा, श्रीकृष्ण आदि प्रशिक्षु लोग उपस्थित रहे। जिनका प्रशस्ति व प्रमाणपत्र सोमवार को वितरण हुआ जो कि प्रशिक्षुओं के संगीत के यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस बावत अमित अंजन ने प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम समेत संगीत नाटक अकादमी के निदेशक शोभित नाहर, अध्यक्ष जयंत खोत, व उपाध्यक्षा विभा सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह के आयोजन प्रदेश के सांस्कृतिक धरोहर व लोककलाओं के उत्थान व उन्नयन लिए सशक्त कदम होगा।
