महराजगंज  डीएम ने केंद्रीय विद्यालय के संचालन संबंधी तैयारियों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

अधिशासी अभियंता यूपी सिडको और यूपीआरएनएसएस को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।

संचालन संबंधी तैयारियों को समय से पूर्ण करने का दिया निर्देश।

महराजगंज, 10 जून 2025, जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा ने केंद्रीय विद्यालय के प्रथम सत्र के संचालन के संदर्भ में आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धनेवा धनेई का स्थलीय निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी महोदय ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालन के संदर्भ में चल रही तैयारियों को देखा। उन्होंने ईओ नगर पालिका को कक्षाओं से शौचालय तक इंटरलॉकिंग करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने पूरे परिसर की सफाई और समतलीकरण का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने परिसर में पैकफेड द्वारा बनाए जा रहे कंप्यूटर लैब और यूपी सिडको द्वारा बनाए जा रहे मल्टीपर्पज हाल का निर्माण कार्य बंद होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों संस्थाओं के एक्सईएन को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही अवशेष कार्यों को जुलाई तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।


जिलाधिकारी महोदय ने केंद्रीय विद्यालय के प्रतिनिधियों से प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी ली और उनकी अपनी समस्त तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत कनेक्शन हेतु झटपट पोर्टल पर आवेदन करने के लिए निर्देशित किया और एक्सईएन विद्युत से संपर्क कर तत्काल विद्युत संयोजन सुनिश्चित करवाने के लिए कहा।


निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीआईओएस  पी.के. शर्मा, ईओ नगर पालिका महराजगंज  आलोक कुमार, सीएमएम डूडा श्री आनंद त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *