जिलाधिकारी की उपस्थिति में किया गया ई–लॉटरी के माध्यम से आबकारी दुकानों का आवंटन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- 10 जून 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी दुकानों का आवंटन ई–लॉटरी के माध्यम से किया गया।
             
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की उपस्थित में आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए असेवित क्षेत्र में नवसृजित 08 देशी शराब की दुकानों का आवंटन ई–लॉटरी के माध्यम से किया गया। ई–लॉटरी से पूर्व संबंधित वेबसाइट पर साईमुलेशन के माध्यम से दुकान आवंटन किया गया। उसके उपरांत रेंडमाइजेशन के द्वारा देशी शराब की दुकानों का वास्तविक आवंटन किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि सभी आवंटियों की लिस्ट एनआईसी पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कुल 08 दुकानों के लिए 596 आवेदनकर्ताओं से कुल 814 आवेदन प्राप्त हुए थे। आबकारी नीति 2024–25 के तहत जनपद को कुल 62 लाख रुपए लाइसेंस फीस और 3.25 करोड़ रुपए  प्रोसेसिंग फीस के रूप में प्राप्त हुए हैं। पूरी आवंटन प्रक्रिया को जिलाधिकारी के निर्देशन में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया गया।

ई–लॉटरी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी महराजगंज मुकेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में आवेदनकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *