हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज- स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात चैनपुर निवासी गोविंद पांडेय ने घुघली थाने में तहरीर देकर गांव के ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर उनके घर पर शीशे की बोतल फेंकने और मारपीट करने का आरोप लगाया। वहीं, विपक्षी पक्ष ने गोविंद और उनके पिता पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपनी तहरीर दी है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुल सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में नगर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र वरुण ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट की तहरीर प्राप्त हुई थी। जांच के बाद दोनों पक्षों से सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
