हर्षोदय टाइम्स/हरिप्रकाश पाण्डेय
आनंदनगर/महाराजगंज- 25 नवंबर 2024, सोमवार को एनसीसी के सीनियर कैडेट को रैंक प्रदान करने का कार्यक्रम सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।
सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट काटियार जी ट्रेनिंग सोमवार से प्रारंभ हुआ। 46 बटालियन के सूबेदार अनिल सिंह द्वारा सभी कैडेट को ड्रिल फायरिंग के विषय में विधिवत् जानकारी दिया गया। सोमवार को 54 कैडेटो मैं से दो को एसडी शैलेश कुमार सीनियर अंडर ऑफिसर तथा राहुल यादव को अंडर ऑफिसर का रैंक तथा यसडब्लू कैडेट नीलमयादव को सीनियर अंडर ऑफिसर तथा शिप्रा चौधरी को अंडर ऑफिसर का रैंक एनसीसी के लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौड़ एवं जयपुरिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्य साकिर हुसैन के देखरेख में प्रदान की गयी।

सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि टीआरजी ट्रेनिंग एक सप्ताह तक चलेगा। जिसमें कॉलेज के सभी कैडेट उपस्थित होकर अनुशासित रूप से ट्रेनिंग में भाग ले रहे हैं।
