हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
निचलौल/महराजगंज- महराजगंज जनपद के विधानसभा सिसवा मे कांग्रेस कमेटी की बैठक आवासीय कार्यालय घोड़हवा निचलौल मे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस किसान नेता राजू कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।


बैठक में मुख्य रूप से पार्टी की नीतियों और घोषणा पत्र को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गयी।
इस बैठक में सिधार्थनगर् जनपद के पूर्व सांसद मोहम्मद जामिल, डुमरियागंज के पूर्व विधायक अंबिका सिंह , यूथ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष केशव चंद यादव , ज़िलाध्यक्ष शरद सिंह , यूथ अध्यक्ष हर्ष तिवारी ,शिव प्रताप चौहान , जगदीश गुप्ता , विनोद गुप्ता , यूसुफ़ अंसारी , ध्रुव शर्मा, रामावध मौर्या , राजारामा सहनी, रामप्रीत सिंह , छोटू अंसारी , गोरख गुप्ता , वीरेंद्र चौधरी , राम बचन भारती , श्रवण गुप्ता , रामा गुप्ता , महेंद्र गुप्ता , प्रह्लाद गुप्ता, कोमल प्रसाद , श्रीमती सुमन गुप्ता , श्रीमती रेखा यादव , श्रीमती मुन्नी प्रजापति आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे ।
