गाजीपुर: जयमाल के दौरान सेल्फी विवाद में दूल्हे की हत्या, आठ लोगों के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में शादी का उत्सव दर्दनाक त्रासदी में बदल गया, जब जयमाल समारोह के दौरान सेल्फी और फोटो खिंचाने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

मालूम हो कि यह घटना 5 जून की रात दिलदारनगर क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में घटी. बारात रेवतीपुर के त्रिलोकपुर गांव से आई थी, जहां ब्रिगेडियर राम का बेटा राकेश राम (दूल्हा) की शादी राजेंद्र राम की बेटी राजकुमारी से तय थी. बताया जा रहा है कि जयमाल के समय दूल्हा पक्ष और वधू पक्ष के बीच फोटो और सेल्फी लेने को लेकर विवाद हो गया. डीजे पर नाचते वक्त यह बहस बढ़ गई और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया. वधू पक्ष के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने लोहे के पलटे से दूल्हे राकेश के सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गया । उसके बाद दूल्हे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई।

दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम ने दुल्हन के बहनोई विनोद राम (निवासी ताजपुर मांझा) समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने एक आरोपी विशाल राम को गिरफ्तार कर लिया है, जो विनोद राम का भतीजा बताया जा रहा है और कट्टा लहराते हुए वीडियो में दिखा है।


जमानियां सर्किल के सीओ रामकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।


इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। जिस घर से डोली उठनी थी, वहां से अब जनाजा निकला, और शादी की खुशियां देखते ही देखते हिंसा और दर्द में बदल गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *