हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा/महराजगंज- शहर को रोशन करने का दावा करने वाले नगरपालिका का विद्युत विभाग व्यवस्था ठीक नहीं है। बिजली के पोल पर एलईडी लाइटें तो लगा दीं, लेकिन खराब होने पर उनको ठीक नहीं कराया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि बहुत से खंभों पर लाइट महीनों से खराब पड़ी है तिरंगा लाइट भी जलती नही है लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। बरवा द्वारिका से पिपरिया मार्ग जो नगर पालिका क्षेत्र में आता है उस रास्ते पर कई एलईडी लाइट व तिरंगा लाइट खराब पड़े है लेकिन ठीक नहीं हो पा रही है। पिपरिया गाँव के कुछ लोगों का कहना है कि यह गाँव अब नगर पालिका से जुड़ चूका है लेकिन शहरी सुविधाएं नदारद है केवल घरों का टैक्स दिया जा रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र में पिछले वर्षों में लाखों रुपये की लाइटें लगवायी थीं। इन लाइटों का रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका के पास रहती है। वार्ड 10 बिस्मिल नगर में बिजली के पोल पर तिरंगा लाइट व एलईडी तो लगे हैं। कुछ पर एलईडी लाइट जल रही हैं लेकिन कुछ एलईडी लाइट खराब हो चुकी हैं। बिजली के पोल पर लगे तिरंगा लाइट बिल्कुल भी नहीं जल रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमने नगर पालिका से लाइट ठीक करने की मांग की लेकिन आज तक उस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ।
लाखों रुपए खर्च के बाद भी नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था बेपटरी है। नगर पालिका हर साल प्रकाश व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपये खर्च करती है। बावजूद इसके शहर की सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है।
शहर को रोशनी देने वाली आधे से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। जिससे शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। सड़क पर फैले अंधेरे में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। शहर के लोगों का कहना है कि दो साल के अंदर लगी लाइट रखरखाव के अभाव में बंद हैं।
इस बिषय में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि बिजली कर्मियों को भेज कर ठीक करवाया जा रहा है लेकिन सूचना दिए दो दिन बीत चुके कोई कर्मचारी दिखाई नही दिया और समस्या का निस्तारण नहीं हुआ।


