हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा मोहनापुर में दिन बुधवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर लोकार्पण किया और सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से भी शिक्षा का उजाला कर रही है। गांव का कोई भी बच्चा ऐसा ना हो जो शिक्षा से वंचित रहे। इसके लिए सरकार गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराकर आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है।
सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों का देखभाल भी पोषाहार के माध्यम से हो रहा है। योजनाएं बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिले इसके लिए प्रत्येक माह पौष्टिक आहार भी वितरण करती है।आंगनबाड़ी केंद्र में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा तक पहुंच में सुधार हो, इसके लिए प्रयास भी कर रही है। ब्लॉक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने प्रदेश सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आंगनबाड़ी केंद्र की संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।
इस अवसर वहां ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, मंडल अध्यक्ष जनार्दन सिंह, ग्राम प्रधान पंकजेश कन्नौजिया, बीडीओ श्वेता मिश्रा, ग्राम प्रधान भलुही मुनीब सिंह, दिनेश कनौजिया, धन्नू गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष वशिष्ठ सिंह, हरिशंकर सिंह सहित सैंकड़ों जन उपस्थित रहें।


 
	 
						 
						