हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली / महाराजगंज : भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण नागरिकों की परेशानी बढ़ रही है।ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों का हाल बेहाल हो रहा है बृहस्पतिवार को मौसम का अत्यधिक तापमान 40 डिग्री सैल्सियस रहा,जिसके वजह से सडकों पर आग बरस रही है तेज धूप असहनीय है और लोग धूप में खडे भी नही हो पा रहे है। लेकिन लो वोल्टेज और बिजली कटौती ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है आज सवेरे से ही मौसम बेहद गर्म रहा। दोपहर के समय सूर्यदेव की तपिश बढती चली गई तो तापमान 39से40 डिग्री सैल्सियस पहुंच गया। तापमान के बढने से सडकों पर असहनीय धूप में लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पडा।
तेज धूप के कारण आसमान से आग बरस रही है। लोगों को सडकों या बाजारों में निकलना मुश्किल हो रहा है। गर्मी से बचाव को लोग मुंह पर कपडा लपेटकर व छाता लेकर निकले। क्षेत्र के कई चौराहों परतावल,सिसवा मुंशी, धर्मपुर भिटौली,छपिया,आदि चौराहों पर तेज धूप और गर्मी का असर साफ साफ दिख रहा है मार्केट और चौराहे सुने पड़ गए है भीषण गर्मी में सबसे अधिक परेशानी बिजली कटौती होने के कारण हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अघोषित बिजली कटौती के कारण नागरिक परेशान रहे। कंडैला बिजलीघर पर भीषण गर्मी के कारण करीब 50 फीसदी तक लोड बढ गया है, जिस कारण कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से किसानों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पडा |लो वोल्टेज भी एक बडी समस्या बनी रही। इसके अलावा गर्मी से निजात पाने के लिए लोग नदियों, तालाबों, टयूवैलों और स्विमिंग पुल के सहारे बैठे रहे।

गर्मी से ऐसे करें बचाव -गर्मी से बच्चों और बूढ़ों और पालतूू जानवरों को बचाव कर रखें। बच्चों और बुजुर्गों को घरों से बाहर न निकलने दें। -एहतियात के तौर पर बच्चे और वृद्ध टोपी, सिर और मुंह को कपड़े से ढक कर चलें। -गर्मी से बचने के लिए एक-एक घंटे बाद ठंडा पेयजल का प्रयोग करें। -पालतू पशुओं को दिन में सुबह- शाम बाहर खुले में बांधें, पशुओं के ऊपर छाया का होना आवश्यक है।
