हर्षोदय टाइम्स /बिमलेश कुमार पांडेय
महराजगंज जिले के सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत परसा गिदही गांव में चोरों ने एक ITBP जवान के घर लगभग दो लाख रुपए की ज्वेलरी और एक लाख रुपए नगद उड़ाया । जब परिजन अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौटकर आए तो देखा की उनके घर की दरवाजा टूटी हुई है । उसके बाद उनको शक हुआ और घर में घुसकर के देखा तो उनका अलमारी खुला हुआ था और उनका कपड़ा इधर उधर फेंका हुआ है । उन्होंने इस बात की सूचना घुघली थाने में दर्ज कराई । थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे।
