हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज – बदलते मौसम के साथ मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नगरपालिका परिषद क्षेत्र में शाम होते ही मच्छर लोगों को परेशान कर रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड नं 10 बिस्मिल नगर ( पिपरिया ) में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया गया है।
मच्छर लोगों का जीना दूभर किए हैं। लोग मच्छरों से बचाव के लिए हर तरह का प्रयोग कर रहे हैं। मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव एवं फॉगिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगर प्रशासन ने सतर्कता बरत रही है। मच्छरों की बढ़ती संख्या का आलम है कि रात ही नहीं दिन में भी इनका प्रकोप जारी रहता है। वहीं शाम होते ही लोगों का किसी स्थान पर थोड़ी देर बैठना भी मुश्किल हो जाता है। घर हो या दुकान हर जगह मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। इसके चलते संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। बीमारी के भय से लोग मच्छरदानी एवं मच्छर भगाने वाले क्वायल का प्रयोग करते हैं।
लोगों द्वारा आमतौर पर मच्छर भगाने वाली दवाओं के उपयोग, उनके प्रभाव, और उनके संभावित साइड इफेक्ट्स पर चर्चा की जाती है। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया गया।
