(हर्षोदय टाइम्स)
परतावल : महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नटवा में 18 मई 2025 को एक बुजुर्ग मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बहू की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
मालूम हो कि श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नटवा जंगल निवासी शबनम ने अपने दिए प्राथना पत्र के अनुसार बताया कि बीते 18 मई को समय करीब 5.30 बजे मैं अपने ससुर बुद्धू के साथ मंगलपुर बाजार करके वापस अपने घर जाने के लिए आटो में बैठने जा रहे थे। भटहट- बभनौली मार्ग पर नटवा विकास गेट के सामने मंगलपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने मेरे ससुर को ठोकर मार दिया जिससे उनको काफी चोटे आई और सर की नसें फट गयी। घटना के बाद बाइक चालक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल ससूर को दवा उपचार के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान अगले ही दिन उनकी मौत हो गई।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह का कहना है कि मामले में केस दर्ज किया गया, जांच की जाएगी ।
