हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज : जनपद के विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर देउरवा में दो दिवसीय स्वर्गीय सदरुल हक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेल का शुभारंभ कैंपियरगंज ने गबडूवा को हराकर किया।
दूसरा मैच दरहटा और वी एस क्लब लक्ष्मीपुर देउरवा के बीच खेला गया जिसमें देउरवा की टीम विजई रही। अगला मैच गांगी बाजार और भैरोपुर के बीच खेला गया ,जिसमें भैरोपुर ने जीत दर्ज की।
तीसरा मैच सुल्तान क्लब देउ रवा और बरियारपुर के बीच खेला गया। इसमें सुल्तान क्लब ने जीत दर्ज की तथा अगला मैच अहिरौली और जनता ट्रेडर्स के बीच खेला गया जिसमें जनता ट्रेडर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
इस खेल का शुभारंभ ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने फीता काट कर और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर आयोजक मंडल के मिनहाज सिद्दीकी, मन्नान सिद्दीकी, वसीम सिद्दीकी, आफताब आलम, शोएब अख्तर, इसरार, मुकेश रेहान सुल्तान आदि मौजूद रहे।
