हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पनियरा/महराजगंज:- 19-05-2025, सोमवार सुबह को पनियरा क्षेत्र में तेंदुअहिया जीरो बांध पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब CSL एकेडमी गेहूंअना की एक स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। बारिश के कारण बांध की मिट्टी फिसलनभरी होने के कारण बस अनियंत्रित होकर फिसल गई और बांध के नीचे पानी के किनारे तक जा पहुँची।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में केवल दो बच्चे सवार थे बस अन्य बच्चो को लेने जा रही थी। सौभाग्य से बस पानी में नहीं गिरी जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। ड्राइवर ने स्थिरता पर संयम बरतते हुए बस को रोक दिया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बांध क्षेत्र पहले से ही बारिश में फिसलनभरा हो जाता है और वहाँ पर भारी वाहनों का चलना जोखिम भरा है। हादसे ने स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

