हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नौतनवां/महाराजगंज:- बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरुपुर स्थित साधन सहकारी समिति का निर्माण कार्य अधूरा होने से खाद बीज रखने की मुश्किले बढ़ी है। जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं। जिसको लेकर समिति अध्यक्ष संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग किया है।
नौतनवां क्षेत्र के डगरुपुर स्थित साधन सहकारी समिति का नया भवन निर्माण लगभग 43 लाख रुपये की लागत से अगस्त महीने में नींव पूजन कर निमार्ण कार्य शुरु किया गया था। नौवें महीने में काम पूरा कर विभाग को हैंड ओवर करना था। लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका। क्षेत्र के किसानों में अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर है। साधन सहकारी समिति अध्यक्ष रविन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की साधन सहकारी समिति मंगलापुर का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। बरसात का मौसम आ गया है। क्षेत्र के किसानों का खेती बारी का काम होने वाला है। खाद, बीज भंडारण के लिए समस्या बना हुआ है जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
इस संबंध में जेई अमन सिंह ने बताया की धन अभाव में साधन सहकारी समिति प्रांगण में इंटरलॉकिंग, भवन के खिड़की, शीशे, पेंटिंग, इलेक्ट्रिक का काम अधूरा पड़ा है। इस माह पैसा आने की उम्मीद है जैसे ही पैसा आयेगा काम पूरा कर संस्था को हैंड ओवर कर दिया जायेगा।
