डीसी मनरेगा ने कार्य की स्थिति का लिया जायजा, मजदूर के बयान दर्ज
परतावल/महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) – 19-05-2025, सोमवार को जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बसवार में मनरेगा योजना में बड़ी अनियमितता सामने आई है। आरोप है कि इस गांव में MNNS ऐप पर 140 मजदूरों की हाजिरी दर्ज की गई थी लेकिन मौके पर सिर्फ 35 मजदूर काम करते पाए गए।
एपीओ दिलीप गौतम ने बताया कि परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा बसवार में मिट्टी से कच्चा कार्य कराया जा रहा था। जांच टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बयान लिए और कार्य की स्थिति का जायजा लिया गया। मालूम हो कि दिन सोमवार को डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब ने मौके पर पहुंचकर जांच किया। डीसी मनरेगा ने कहा कि मजदूरों का बयान दर्ज कर लिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उनके साथ कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी श्यामसुंदर तिवारी, एपीओ दिलीप गौतम, एडीओ अनुज कुमार राज और जेई नेहाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।


