हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहा नायक शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव के पश्चिम सिवान में स्थित बगीचे में आम बीनने गई एक 22 वर्षीय युवती की एक युवक ने ईंट से सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी। बच्चे खेलने पहुंचे तो उन्हें भी दौड़ा लिया। बच्चों ने भागते हुए इसकी जानकारी युवती के परिजनों को दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार दिन शनिवार दोपहर को श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनहा नायक निवासी लाल बिहारी प्रजापति की 25 वर्षीय बेटी अंजू गांव के पश्चिम सिवान में चंद्रमौलि नायक के बगीचे में आम बीनने गई थी। इस दौरान गांव का ही युवक महेंद्र उर्फ टिंकल साहनी भी वहां पहुंच गया। और किसी बात को लेकर दोनों में पहले झगड़ा हुआ जिसके बाद युवक ने पास में पड़े ईंट से कूंचकर युवती की हत्या कर दी और शव के पास बैठा रहा। बच्चे खेलने के लिए जब बगीचे में गए तो आरोपी ने उन्हें भी दौड़ा लिया। बच्चे भागते हुए युवती के घर पहुंचे और घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के पिता ने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी पुलिस की हिरासत में है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
