तस्करी के जरिये नेपाल जा रही एक पिकअप से 55 बोरी भारतीय चीनी बरामद

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सोनौली /महराजगंज! तस्करी रोकथाम अभियान के तहत नेपाल बॉर्डर से सटे हरदी डाली गांव के पास से एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक पिकअप पर लदे 55 बोरी चीनी बरामद कर 113 कस्टम एक्ट के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां को सुपुर्द कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 23.10.2024 को हरदी डाली दक्षिण टोला में एक पिकअप बोलेरो नम्बर- यूपी 56 एटी 7290 पर लदा हुआ 55 बोरी चीनी, चन्द्र देव पुत्र टीमल निवासी आराजी सरकार उर्फ बैरिहवा थाना नौतनवां जनपद महराजगंज के पास से बरामद किया है। बरामद सामान को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/2024 धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां को सुपुर्द कर दिया।

बरामद करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अभय कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल अक्षयबर लाल, कांस्टेबल अवनीश यादव, कांस्टेबल बृजेश कुमार तथा एसएसबी 66 वीं वाहिनी हरदी डाली की तरफ से एएसआई जीडी केवल कृष्ण,एचसी जीडी बच्चा प्रसाद महराव,सीटी जीडी मुरली कृष्ण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *